Chhangur Baba: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के एडीजी ADG (Law and Order) अमिताभ यश (Amitabh Yash) ने छांगुर बाबा (Chhangur Baba) को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से छांगुर बाबा (Chhangur Baba) का गिरोह धर्मांतरण (religious conversions) का काम कर रहा था। हनी ट्रैप के जरिए दबाव बनाना, नाबालिगों को बहकाना और समाज में प्रभावशाली लोगों का इस्तेमाल करना छांगुर बाबा (Chhangur Baba) का गिरोह इन सभी तरीकों का इस्तेमाल धर्मांतरण (religious conversions) के लिए करता था। इसके लिए इन्हें भारी मात्रा में विदेशी फंड भी मिलता था एडीजी ADG (Law and Order)अमिताभ यश (Amitabh Yash) ने कहा कि इस पैसे से बनाई गई प्रॉपर्टीज को या तो कानूनी प्रावधानों के तहत जब्त किया जाएगा या ध्वस्त किया जाएगा,उन्होंने कहा कि छांगुर बाबा का ये इलाका नेपाल सीमा ( Nepal border) के काफी करीब स्थित है।
#chhangurbaba #adglawandorderamitabhyash #adglawandorderamitabhyashonchhangurbaba #neetu #nasreen #bulldozeraction #balrampur #DharmantaranRacket #UPATS #ChhangurBaba #OneindiaHindi
~CO.360~HT.408~ED.276~GR.124~